छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति ने दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मंदिर परिसर में आदिवासी समाज के मांझी-मुखियों ने किया आत्मीय स्वागत

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज प्रदेश के जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद लेकर बाहर निकलते समय मंदिर के पुजारियों से बातचीत की।

कोविंद ने देश और प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि के लिए दंतेश्वरी माता से आशीर्वाद मांगा। दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आदिवासी समाज के मांझी-मुखियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सविता कोविंद, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप तथा अन्य अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे : राष्ट्रपति ने वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के साथ किया दोपहर का भोजन

Back to top button
close