Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नगरीय निकाय चुनाव: प्रदेश में कुल 12192 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए…रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1184 अभ्यर्थी…

रायपुर। राज्य में 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए राज्य में कुल 12 हजार 192 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। सबसे ज्यादा 1184 अभ्यर्थियों ने रायपुर जिले में नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।



राज्य निर्वाचन आयोग को विभिन्न जिलों से प्राप्त प्राविधिक जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 1184, बिलासपुर में 1035, मुंगेली में 260, जांजगीर में 1037, कोरबा में 698, रायगढ़ में 716, सूरजपुर में 267, बलरामपुर में 250 , सरगुजा में 268 , कोरिया में 527 , जशपुर में 269 , बलौदाबाजार में 641 , गरियाबंद में 263 , महासमुंद में 483 , धमतरी 461 , बेमेतरा में 355 , दुर्ग में 713 , बालोद में 512 , राजनांदगांव में 638 , कबीरधाम में 385 , कोंडागांव में 191 , बस्तर में 252 , नारायणपुर में 54 , कांकेर में 283 , दंतेवाड़ा में 305 , सुकुमा में 92 और बीजापुर में 53 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

मोदी सरकार का बड़ा आदेश…RC और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कराना होगा…जरूर पढ़ें…

Back to top button
close