Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम भूपेश बघेल सभी संभागों के साथ करेंगे चर्चा… ले सकता है बड़ा फैसला…

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालाम दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। हालात को देखते हुए सरकार ने दुर्ग में 9 दिनों तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज समाज प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी संभाग मुख्यालयों के समाज प्रमुख सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते मंगलवार को 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

9921 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 86 हजार 269 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 29 हजार 408 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 52445 हो गई है।

Back to top button
close