क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

दो नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम भी बरामद

बीजापुर। जिले के थाना आवापल्ली के गांव सीतापुर में मंगलवार को संयुक्त सुरक्षा बल ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को अल सुबह निरीक्षक नवीन देवांगन और जिला बल तथा सीआरपीएफ 229 वाहिनी के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। सीतापुर, चाटलापल्ली होते हुए जैसे ही ये लोग आवापल्ली की ओर बढ़े, 2 लोग इनको देखकर भागने की कोशिश करने लगे। सुरक्षाबल के जवानों ने इनकी घेराबंदी करके दबोचा। जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास एक काले रंग का बैग मिला। इसमें एक टिफिन बम वजन 1 किग्रा, 1 नग डेटोनेटर, सफेद, नीला रंग का इलेक्ट्रिक वायर लम्बाई 15 मीटर तथा एक पॉलीथीन पैकेट में दवाई बरामद हुई।


संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ करने पर इन लोगों ने अपना नाम माड़वी लखमा (22) पिता बुधरा जाति मुरिया साकिन कोंजेड़ थाना बासागुड़ा, मीडिय़म रामा (21) पिता सन्नू जाति मुरिया साकिन कोंजेड़ थाना बासागुड़ा बताया। इन्होंने ये भी माना कि ये जनमिलीशिया के सदस्य हैं। इनके खिलाफ आवापल्ली थाने में अपराध क्रमांक 06/2018 धारा 4,5 विप.अधि. अपराध कायम कर सीजेएम न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

यह भी देखें :  PCC चीफ भूपेश बघेल को नक्सली बनकर धमकी देने वाला युवक पकड़ाया

Back to top button
close