
कांकेर। जिले के रेंगावाही गांव स्थित अमर ज्योति छात्रावास में एक छात्र की मौत की खबर सामने आई है। मृतक छात्र कक्षा चौथी क्लास में पढ़ता था। परजिनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में बच्चों की तबियत खराब होने पर भी उपचार नहीं कराया जाता साथ ही परिवार वालों को भी इस बात की जानकारी नहीं दी जाती। मामले को लेकर आदिवासी परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि हॉस्टल प्रबंधन ने हमें जानकारी दी है कि बच्चे की तबीयत बिगडऩे के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि यहां रहने वाले बच्चों का कहना है कि बच्चे की मृत्यु हॉस्टल में ही हुई है। हॉस्टल प्रबंधन इस मामले को दबाना चाहता है। पूरे मामले को देखकर परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि जिले के ही पखांजूर छात्रावास में भी बीते दिनों खाने को लेकर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया था। फूड प्वॉइजनिंग की वजह से 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्चों ने बताया कि भोजन में छिपकली पाई गई थी, जिसके कारण बच्चों को फूड प्वॉइजनिंग हुआ था।