देश -विदेशवायरल

शराब बनाने ऑनलाइन की सांप की शॉपिंग, डिब्बा खोलते ही मिली मौत, जानिये पूरा मामला…

चीन में एक महिला की सांप के डसे जाने से मौत हो गई है। यह सांप उसने खुद ही एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से ऑर्डर करके मंगाया था। वह इस विषैले सांप से पारंपरिक स्नेक वाइन (Snake Wine) बनाना चाहती थी। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की मुताबिक ‘मैनी-ब्रेनडीड क्रेट’ सांप के कांटे जाने के 8 दिन बाद 21 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह एक अत्यंत विषैला सांप होता है जो कि चीन के मध्य व दक्षिण क्षेत्र एवं दक्षिण एशियाई इलाके में पाया जाता है।

लड़की ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म झुआनझुआन से एक सांप खरीदा था, जिसे लोकल कोरियर कंपनी ने डिलीवर किया। कोरियर कंपनी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि डिब्बे के अंदर क्या है। बताया जा रहा है कि यह महिला सांप के जहर से एक तरह की पारंपरिक औषधीय शराब बनाना चाहती थी।



इस तरह की कथित स्नेक वाइन सांप को शराब में पूरी तरह डुबो कर बनाई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद सांप घर से निकल भागा था। लेकिन स्थानीय वन विभाग अधिकारियों को कहना है कि सांप महिला के घर के पास ही पाया गया।

इस घटना के बाद उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया गया है जो इस तरह के जहरीले और खतरनाक जानवर बेचता था।

यह भी देखें : श्रीदेवी का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस, NTR की बायोपिक में मिला बड़ा रोल

Back to top button
close