छत्तीसगढ़सियासत

बाजार और सोसायटी का चक्कर काट रहे किसान, सरकार किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने में विफल-कांग्रेस

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि किसान सेवा सहकारी समितियों का चक्कर काट रहे हैं। साथ ही बाजारों में भी महत्वपूर्ण उर्वरक यूरिया के लिए भटक रहे हैं, किन्तु कहीं भी खाद नहीं मिल रही है।

रोपाई और किसानी का कार्य खेतों में तेजी से चल रहा है, पानी भी खेती के अनुकूल बरस रहा है। ऐसे वक्त में यूरिया खाद का बाजार से गायब होना आश्चर्यजनक है। कांग्रेस प्रवक्ता असलम ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि, यूरिया खाद की कहीं कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, पर एक बार फिर सरकार की उदासीनता से किसानों के समक्ष खाद को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है।

किसानों को यह कहकर सांत्वना देने का प्रयास हो रहा है कि ट्रकों की हड़ताल और रैक नहीं पहुंचने से ऐसी परेशानी हो रही है। लेकिन किसान इसे व्यापारियों को लाभ दिलाने का स्पष्ट मामला मान रहे हैं। एक साथ बाजार और सोसायटियों में यूरिया का न मिलना इसी आशंका को जन्म दे रहा है। प्रवक्ता मो. असलम ने इसे किसानों के साथ नाइंसाफी कहा है और सरकारी लचर व्यवस्था को इसके लिए दोषी ठहराया है।

यह भी देखे :  आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग की विधानसभावार जिला स्तरीय बैठक 26 जुलाई को

Back to top button
close