खेलकूदस्लाइडर

शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीलंका टीम के गुणाथिलिका हुए निलंबित, टीम के होटल में महिला से रेप

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकार श्रीलंका को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने वाले दनुष्का गुणाथिलिका को शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका बोर्ड ने सभी फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया।

दरअसल गुणातिलका के दोस्‍त पर एक विदेशी महिला को होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया गया है, जिसके चलते गुणातिलका को भी निलंबित कर दिया गया है।



दनुष्का गुणाथिलिका पर रेप का कोई आरोप नहीं है लेकिन उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ना का आरोपी माना गया है। दरअसल किसी सीरीज के बीच में टीम होटल के अपने कमरे में किसी को बुलाना कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लघंन में आता है।

गुणातिलका और उनके दोस्त नार्वे की दो महिलाओं को रविवार की सुबह उस होटल लेकर आए थे, जहां श्रीलंकाई टीम ठहरी थी। बाद में एक महिला ने उनके दोस्‍त पर रेप का आरोप लगाया जो श्रीलंकाई मूल का ब्रिटिश पासपोर्टधारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बोर्ड जांच का नतीजा आने तक मौजूदा टेस्ट की उसकी मैच फीस भी रोककर रखेगा।

यह भी देखें : ससुर के प्यार में पागल बहू ने तोड़ दी सारी सीमाएं

Back to top button
close