छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM हाउस घेरने निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखी गुटबाजी, जमकर हुई झड़प

रायपुर। आज युवक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर CM आवास का घेराव करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इससे पहले युकां कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। ये विरोध प्रदर्शन महंगाई, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, भ्रष्टाचार, किसानों की अनदेखी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर है। इसके साथ ही युवक कांग्रेसियों ने झीरम के गुनाहगारों को सजा दिलाने उसकी सी.बी.आई. जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही कांकेर में युवा कांग्रेसियों पर हुई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज का भी विरोध कर रहे हैं।



इस, दौरन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान का जवाब नरेंद्र मोदी ने नहीं दिया। राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया उसकी चर्चा नहीं हो रही है। राहुल जी ने मोदी से गले मिले उसकी चर्चा हो रही है. बघेल ने कहा सरकार मोबाइल बांट रही है, जबकि युवाओं को मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम में शहीद हुए नेताओं को न्याय नहीं मिला।

इसके बाद घेराव के लिए निकले युवक कांग्रेस कार्यकर्ता..राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव ,पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद.सबसे पहले सत्यनारायण शर्मा ने गिरफ्तारी दी। पुलिस ने काली मंदिर के पास लगाए बैरिकेट के पास कार्यकर्ताओं को रोका, इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।

इसी बीच युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास के संबोधन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े। जब यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े उस दौरान मंच पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल मौजूद थे।

यह भी देखें : बच्चा चोरी के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या

Back to top button
close