छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव: आज कुल 256 रेमडिसिविर इंजेक्शन वायल्स का वितरण…

राजनांदगांव: सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झाड़ेकर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के उपचार में उपयोग की जाने वाली रेमडिसिविर इंजेक्शन आज कुल 256 वायल्स प्राप्त हुए हैं।

सन फार्मास्युटिकल से 160 वाइल्स एवं ज्याडस केडिला से 96 वाइल्स प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जीवन रेखा हॉस्पिटल राजनांदगांव में 25 वाइल्स, सिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव में 20 वायल्स, संजीवनी मनकी राजनांदगांव में 25 वाइल्स, समदा राजनांदगांव में 10 वाइल्स इस तरह कुल 70 वाइल्स वितरित कराया गया है।

रामाधीन मार्ग स्थित अविनाश मेडिकल स्टोर्स में 186 वाइल्स प्रदाय कर वितरण किया गया।

Back to top button
close