Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

ससुराल आए युवक की तालाब में मिली लाश

चंद्रकांत पारगीर, मनेन्द्रगढ़ (बैकुंठपुर)। मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र मेें मेहमानी करने आये एक युवक का शव जोड़ा तालाब में मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पायेगा।
ज्ञात हो कि मनेन्द्रगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिल में आने वाले बिजुरी में रहने वाला अवधेश सिंह अपनी ससुराल मनेन्द्रगढ़ आया हुआ था। अवधेश बीते गुरूवार को घूमकर आने की बात कहकर अपनी ससुराल से निकला था।

जब शाम तक अवधेश घर नहीं पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने बिजुरी में फोन कर अवधेश के बारे मेें जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन अवधेश वहां भी नहीं पहुंचा था। इसके बाद परिवार के लोगों द्वारा उसकी पतासाजी की जाने लगी। इस बीच सोमवार की सुबह मनेन्द्रगढ़ के जोड़ा तालाब में नहाने गये कुछ लोगों ने पानी में एक युवक का शव देखा, जिसकी जानकारी तत्काल मनेन्द्रगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी विमलेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।

यह भी देखें : उल्टी-दस्त के चलते कन्या बालिका छात्रावास की 24 छात्राएं अस्पताल में भर्ती 

Back to top button
close