
रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 15 दिनों के लिए जूडिशल रिमांड पर पर भेज दिया गया। मामले में पुलिस अब तक चालान पेश नहीं कर पाई है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सीएम रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया। उसे न्यायिक रिमांड खत्म होने पर एडीजे राधिका सैनी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने आरोपी को 16 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। आज कोर्ट ने ओपी गुप्ता को और 15 दिनों के लिए जूडिशल रिमांड पर भेजा गया।
यह भी देखें :