Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

विवाहिता की अधजली लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम छुईहा में 49 वर्षीय उर्मिला सिन्हा की अधजली लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसरने के साथ ही सैकड़ो ग्रामीणों का हुजूम जमा हो गया। सभी यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि महिला की मौत कैसे हुई?



महिला की अधजली लाश घर में संदेहास्पद परिस्थित में मिलने की सूचना तत्काल फिंगेश्वर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी दल बल मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने शव और उसके आसपास बारीकी से पड़ताल की। मौके से उर्मिला से संबंधित सारी जानकरी एकत्र की गई। पुलिस को घटनास्थल पर कीटनाशक के खाली डिब्बे के साथ मिट्टी तेल से भरे डिब्बे और मिट्टी तेल से भीगी हुई बोरी भी मिली है। इस दौरान पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला। बाद में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी देखें : पत्नी के सामने ही पांच लोगों ने की पति की हत्या, गांव में दहशत

Back to top button
close