Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

पूर्व BJP सांसद चंदन मित्रा समेत कांग्रेस के 4 विधायक TMC में शामिल

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा और पश्चिम बंगाल विधानसभा के चार कांग्रेसी विधायक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
बीजेपी छोड़ चुके पूर्व सांसद चंदन मित्रा ने आखिर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया, वहीं, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के चार विधायक भी पार्टी छोडक़र ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शनिवार को शामिल हो गए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा और पश्चिम बंगाल विधानसभा के चार कांग्रेसी विधायक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस विधायक समर मुखर्जी, अबु ताहिर, सबीना यास्मीन और अखरूजमां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। चंदन मित्रा ने कुछ दिन पहले ही भाजपा से इस्तीफा दिया था।

यह भी देखे : कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य आज होंगे दिल्ली रवाना

Back to top button