देश -विदेशसियासतस्लाइडर
अब कांग्रेस में नही रहुगा, ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं… भाजपा में शामिल होने की बात पर कैप्टन ने दिया जवाब…

चंडीगढ़: भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया कि वह कांग्रेस को छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे अपमान सहन नहीं होता।
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कल शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे थे। शाम करीब 6 बजे कैप्टन की गाड़ियों का काफिला शाह के निवास पर पहुंचा था।
कैप्टन चंडीगढ़ से मंगलवार को यहां निजी यात्रा पर आए थे और उन्होंने कपूरथला हाउस के मुख्यमंत्री निवास से अपना सामान हटा कर उसे नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए खाली कर दिया था।