ट्रकों के पहिए दूसरे दिन भी थमे रहे

रायपुर। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान देशभर में शुक्रवार से ट्रकों के पहिये थमे हुए हैं। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रहा। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में भी ट्रकों की हड़ताल का असर देखा जा रहा है। ट्रकों के हड़ताल पर जाने से करोड़ों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया मोटर ट्रंासपोर्ट कांग्रेस ने डीजल की कीमतें कम होने के साथ जीएसटी के दायरे में लाया जाए। राष्ट्रीय स्तर पर सामान मूल्य निर्धारण और डीजल की कीमतों में त्रैमासिक संशोधन किया जाए, देशभर में टोल बैरियर शुल्क को मुक्त किया जाए, तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता, जीएसटी की छूट, ट्रांसपोर्ट कारोबार पर टीडीएस समाप्त किया जाए, आयकर अधिनियम की धारा 44 एई में अनुमानित आय में कमी और ई-वे बिल की जुड़ी समस्याओं को हल किया जाए। डारेक्ट पोर्ट डिलीवरी योजना समाप्त हो आदि अन्य मांगे शामिल है।