कोरोना संकट: समाजसेवी संस्थाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पूर्व CM रमन सिंह ने चर्चा की… उत्कृष्ट काम के लिए किया धन्यवाद…

रायपुर। कोरोना की वजह से लॉक डाउन के कारण व्यापार बैंड है इसी वजह से व्यापारियों को कई तरह की दिक्कतें व्यापार को लेकर हो रहीं है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में 23 जिले ग्रीन जोन में है और केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कुछ उद्योगों को छूट दी जा सकती है। इसी को लेकर रमन सिंह ने समाजसेवी संस्थाओं से चर्चा कर के यह जानने का प्रयास किया कि क्या बेहतर छत्तीसगढ़ में हो सकता है।
पूर्व सीएम रमन सिंह कोरोना संकट को लेकर मंगलवार को प्रदेश के समाजसेवियों से वीडियो कांन्फेंसिंग के जरिए बात की। रमन सिंह भाजपा द्वारा कोरोना वायरस को रोकने और इस संकट की घड़ी में गरीब, मजदूूरों के लिए किए गए सहयोग के संबंध में चर्चा किये है। भाजपा द्वारा प्रदेश भर में अलग-अलग टीम बनाकर राशन, भोजन सहित अन्य आवश्यकताओं की वस्तु पहुंचाई जा रही है।
पूर्व सीएम रमन सिंह प्रदेश के समाजसेवी इरफान बुखारी, कैलाश बजाज, अवनित सिंह, आशीष डोलिया, अनुराग अग्रवाल, अमरजीत सिंह छाबड़ा, कांतिलाल जैन, नरेश नामदेव, नितिन अग्रवाल, डॉ. भारवी वैष्णव, सविता गुप्ता, यशा बेगाज, अशोक अग्रवाल, पुष्पलता त्रिपाठी, अमर बंसल, श्रेयांश सुराना आदि हैं।