देश -विदेश

स्कूल बस-ट्रक में भिड़त, पांच की मौत

इंदौर। दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस की ट्रक से टक्कर हो गई है, जिसमें पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। शुक्रवार को कनाडिया रोड पर डीपीएस की स्कूल बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। भिड़त इतना जबरदस्त थी कि स्कूली बस के परखच्चे उड़ गए। आगे का पूरा हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। हादसे में पांच बच्चों सहित चालक की मौत हो गई। छतिग्रस्त हिस्से से किसी तरह ड्राइवर के शव को काफी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है।

Back to top button