Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

LOCKDOWN में सटोरियों का नया आईडिया… चलती कार में ही चालू थी सौदेबाजी…

रायपुर. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर ही नहीं, पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इसी बीच आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होने से सटोरियों की दुकान पूरी तरह से अनलॉक हो चुकी है।

सटोरिये लॉकडाउन के बीच सट्टा कारोबार संचालित करने के लिए किसी घर या होटल में संचालित करने की जगह कार से हाईटेक मोबाइल सट्टा चला रहे हैं। तेलीबांधा थाने की पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा के दो अलग-अलग मामलों का भंडाफोड़ करते हुए सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है।



एक अन्य मामले में पुलिस की टीम ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर 12 करोड़ रुपए से ज्यादा के सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। आईपीएल क्रिकेट मैच में बड़े पैमाने पर सट्टा संचालन करने की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर पुलिस तथा सायबर सेल की एक टीम गठित कर सटोरियों पर निगरानी की जा रही थी।

इसी बीच पुलिस को जांजगीर-चांपा निवासी गौरव सबरवाल, महेंद्र देवांगन, मोहम्मद रईस तथा बिलासपुर निवासी छोटे देवांगन द्वारा रायपुर में करोड़ों रुपए के सट्टा संचालन करने की जानकारी मिली।

पुलिस की टीम ने इन सटोरियों का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया, तो चारों के मोबाइल लोकेशन अलग-अलग समय में लोकेशन बदल-बदलकर एक साथ होना पाया। शक होने पर पुलिस ने इन चारों की कार के बारे में जानकारी जुटाई।

वीआईपी रोड में चारों एक खाली जगह पर कार में सवार होकर हाईटेक क्रिकेट सट्टा संचालित करते मिले। पुलिस ने इन सटोरियों से मौके पर नकदी 10 हजार रुपए तथा हाईटेक सट्टा के एक करोड़ रुपए से ज्यादा डिजिटल लेन-देन का गैजेट्स जब्त किया है।

Back to top button
close