छत्तीसगढ़सियासत

EXCLUSIVE: एयरपोर्ट से हल लेकर निकलेंगे अजीत जोगी, सजे हुए बैल, राउत नाचा, पंथी नृत्य अऊ गुलाबी गुब्बारे पर हल चलाता किसान, 20 को पहुंचेगें राजधानी

रायपुर। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजधानी लौट रहे जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का स्वागत हल के साथ किया जाएगा। शुक्रवार को वे रायपुर पहुंचेंगे, जहां जनता कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।
जनता कांग्रेस के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने बताया कि अजीत जोगी का स्वस्थ होकर 52 दिनों बाद 20 जुलाई को आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाकर विमानतल पहुंचेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि पीटीएस चौक पर पंथी नृत्य के साथ उनका स्वागत होगा। इसके अलावा फुंडहर चौक पर ढोल, हल, गुब्बारा से उनकी अगवानी की जाएगी। राम मंदिर चौक पर छत्तीसगढ़ के परंपरागत राऊत नाचा होगा।

मरीन ड्राइव पर सजे हुए बैल को खड़ा किया जाएगा। गांधी उद्यान चौक पर थर्माकोल हल देकर उनका स्वागत होगा। अंबेडकर चौक पर हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह गुलाबी कलर के गुब्बारे में होगा। फायर ब्रिगेड चौक पर महिला ब्रिगेड की कार्यकर्ता गुलाल उड़ाएंगी। जुलूस रायपुर के नगर घड़ी चौक से बाएँ मुड़ कर मोतीबाग चौक जाएगा। वहां से पुराना फायर ब्रिगेड चौक से आकाशवाणी होते हुए काली मंदिर चौक से सागौन बंगला पहुँचेगा। कार्यकर्ता काली मंदिर के सामने ग्रॉस मेमोरियल मैदान में गाड़ी पार्क करेंगे। वहां से सभी पैदल सागौन बंगले तक जाएंगे। सागौन बंगले में पहुंचने के बाद अजीत जोगी हल की पूजा करेंगे और स्व. बाबू खूबचंद बघेल की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

यह भी देखे : कॉलेजों में अतिथि प्राध्यापकों को नियमित किया जाए, राज्य में शिक्षकों के 28 हजार से ज्यादा पद रिक्त: अमित जोगी

Back to top button
close