छत्तीसगढ़सियासत

नोटबंदी की आड़ में नोट बदली के विरोध में कांग्रेसियों ने किया अमित शाह का पुतला दहन

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। केन्द्र की मोदी सरकार की नोट बंदी में काला धन को सफेद बनाने में हुई घोटाले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नगर के कचहरी चौक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं अन्य प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इसे भापते हुये कांग्रेसियों ने दो पुतले की व्यवस्था पहले से कर ली थी।

कांग्रेसियों द्वारा कचहरी चौक के चारों ओर दिशाओं में भाजपा और अमित शाह के विरूद्ध जमकर नारेबाजी के साथ मार्च पास्ट करते हुये पहले पुतले का दहन करने लगे। उपस्थित पुलिस बल जब तक पुतले को छिनते दूसरी दिशा से दूसरे पुतले का सफलतापूर्वक दहन किया गया, जिसे छिनने व बुझाने में पुलिस नाकाम रही।


इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा सरकार की निंदा करते हुये कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अहमदाबाद को-ऑपरेटिव एवं राजकोट को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा नोट बंदी बना नोट बदली नोट बंदी की आड़ में काला धन सफेद बनाने का खेल खेला गया। साथ ही बैंक के साथ-साथ भाजपा नेताओं की अध्यक्षता वाले 11 जिला को-ऑपरेटिव बैंकों से पांच दिनों में 3118.51 करोड़ रूपये के पुराने नोट जमा कराये गये, जिसकी निष्पक्ष जांच की जाये। उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश का सबसे बड़ा घोटाला था, जिसकी आड़ में अवैध तरीके से कमाये काले धन को भाजपा के नेताओं ने सफेद किया है।

जिसकी निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ इंका नेता रघुराज प्रसाद पाण्उेय, आरिफ अंसारी, लोचन साव, राधेलाल थवाईत, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इंजी. रवि पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अजा विभाग रमेश पैगवार, प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी व शिशिर द्विवेदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शेषराज हरवंश, महामंत्री आभाष बोस, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलौदा रामगोपाल रात्रे, ऋषिकेश उपाध्याय, बलराम चंद्रा, ज्ञान चंद्रा, कमलकिशोर साहू, हीरा दास महंत, रमेश अनंत, संतोष साहू, सौमित्र शर्मा, नवधा टण्डन, कल्याण सिंह बर्मन, भगवान दास गढ़ेवाल, सुखराम गरेवाल, भरतलाल लदेर, रवि शर्मा, अनिल राठौर, अजय गुलाबानी, पार्षदगण रामबिलास राठौर, रामकुमार यादव, सत्यप्रकाश सिंह, भोलू यादव, बावाराम लदेर, पवन कश्यप, अखिलेश त्रिपाठी, अमित सिंह, गुड्डू पठान, राघवेन्द्र ब्यास, एस.पी. खरे, नरसिन्हा यादव, आकाश तिवारी, रामशरण कहरा, अशोक रात्रे, राकेश कहरा, शेषनाथ टण्डन, ज्ञान प्रकाश गढेवाल, धनाऊराम किरण, अनिल चौरसिया, प्रीतम सिंह राठौर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

यह भी देखें : एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगा यौन शोषण का आरोप, भिलाई की महिला कार्यकर्ता के आरोप से छत्तीसगढ़ एनएसयूआई में खलबली

Back to top button
close