छत्तीसगढ़स्लाइडर

मुठभेड़ मे 4 महिलाओं समेत 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

दंतेवाड़ा। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठबेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए है। पुलिस ने नक्‍सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। डीआरजी और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवई करते हुए 4 महिलाओं समैत सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ दंतेवाड़ा-बाजीपुर बॉर्डर के पास तिमेनार जंगलो के गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई। मारे गए नक्सलियों के पास से आईएनएसएएस राइफल, दो 303 राइफल और एक 12 बोर राइफल के साथ कुछ अन्य हथियार बरामद हुए हैं।


नक्सलियों के जंगलों में छिपे होने की मिली थी जानकारी

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को नक्सलियों के जंगलों में छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसेक बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन किया। इस दौरान नक्सलियों ने भी फारिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 8 नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि जंगल में अभी और नक्‍सली छुपे हुए हैं। नक्‍सलियों की संख्‍या को देखते हुए अतिरिक्‍त पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है।

यह भी देखें : मुठभेड़ में लाखों के इनामी नक्सली ढेर

Back to top button
close