
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरगांव नपं समीपस्थ ग्राम खजरी से चरित्र शंका पर एक महिला की हत्या किए जाने की खबर मिल रही है। महिला की हत्या कोई और नहीं बल्कि उसके पति ने किया है। सूत्रों के अनुसार मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी निवासी सुरेश मिरी ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी लक्ष्मी बाई अपने पति के साथ भाठापारा मे रहती थी जहां वारदात को अंजाम दिया गया। पति दंतेवाड़ा छठी बटालियन में कुकिंग का काम करता था। घटना का कारण पत्नी की चरित्र शंका को बताया जा रहा है। इसे लेकर के दोनों के बीच आये दिन होता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
यह भी देखें : नवाजुद्दीन के रोम-रोम में है ये लड़की, Instagram पर शेयर किया PHOTO