
रायपुर। शहर जिला अध्यक्ष विकास उपाध्याय और बेमेतरा के जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार शाम को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को अपना इस्तीफा सौंपा।
विकास उपाध्याय के त्यागपत्र देने की बात काफी दिनों से चल रही थी, जिस पर आज विराम लग गया। इसके साथ ही बेमेतरा के जिलाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर करते हुए इस्तीफा अध्यक्ष को सौंप दिया।
यह भी देखे : शहर जिला अध्यक्ष विकास आज सौपेंगे इस्तीफा, कयासों पर लगा विराम !