क्राइमछत्तीसगढ़

तालाब में मिली जवान युवक की लाश, हत्या की आशंका

कोरिया, चंद्रकांत पारगीर। कोटाडोल थाना क्षेत के बनास नदी स्थित रमदहा जलप्रपात में मंगलवार की शाम गाय भैस चराने वाला चरवाहा एक युवक का तैरता शव देखा तो उसने थाने में सूचना दी। थाना प्रभारी रात को मौके पर पहुंचे, लेकिन रात को शव नहीं निकाला जा सका। सुबह पानी कम होने पर शव को बाहर निकाला गया। मगर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है

। पुलिस ने बताया कि मृतक नीला जीन्स और शर्ट पहने हुए है। शव को पीएम के भेजा गया है। थाना प्रभारी आरएस पैकरा ने बताया की अज्ञात युवक की पहचान करने आसपास गांव के लोगों से मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि शव दो-तीन दिन पुराना हो सकता है।

यह भी देखे : जल्द आ रहा है 100 का नया नोट, बैंगनी कलर वाले नोट की यह होगी खासियत

Back to top button
close