
रायपुर। कान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने आज बताया कि कैट की टीम ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात कर कैट के बारे मेें बताया गया।
कैट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैट एक राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है जो विगत 27 साल से पूरे भारत वर्ष में निरंतर कार्यरत है। इस संस्था में लगभग पूरे भारतवर्ष से चालीस हजार एसोसिएशन जुड़े हुए है। इनके माध्यम से साढ़े छह: करोड़ ट्रेडर्स जुड़े हुए हैं, इस संगठन के अध्यक्ष बीसी भरतीया जी एवं महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल है, जो कि जीएसटी काउंसिल के सदस्य भी है। साथ ही वे केन्द्रीय सरकार के विभिन्न विभागीय कमेटी के सदस्य भी है। कैट ने लगभग 4 माह पूर्व ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी ईकाई प्रारंभ की है और इस अल्प समय में ही प्रदेश में लगभग 172 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने कैट की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इनके माध्यम से प्रदेश के 60 हजार से अधिक व्यापारी एवं उद्योग संगठन से जुड़ चुके है।
मुख्यमंत्री द्वारा कैट की प्रदेश में अब तक की गतिविधियों को ध्यानपूर्वक सुना गया और प्रसन्नता जाहिर किया गया कि इतने कम समय में कैट ने व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए है। साथ ही साथ उन्होंने कैट को आश्वस्त किया कि प्रदेश शासन द्वारा इस हेतु भविष्य में भी यथोचित सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किए जाते रहेंगे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कैट सीजी चेप्टर के प्रतिनिधि मंडल में अमर परवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, अजय तनवानी, वासु माखीजा, सुभाष बजाज, संजय जयसिंह एवं जयराम कुकरेजा आदि शामिल थे।
यह भी देखे – कलेक्टर ने की पंचायत सचिवों से सात योजनाओं पर वन-टू-वन बातचीत





