क्राइमछत्तीसगढ़

कमरे के भीतर मिली मां-बेटे की खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका

खरसिया। एक कमरे मेें मां-बेटे की खून से लथपथ लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को दी। पृथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। बताया जाता है कि बीती रात ग्राम चोढ़ा सिदारपारा में धनसिंग कवर पिता समारू के घर वीरसिंग की 30 वर्षीय पत्नी जगरमति और 5 वर्षीय पुत्र जीतू कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर कमरे में लाश छोड़ दिया गया था।

इसकी जानकारी गांव वालों को मिलने पर मंगलवार दोपहर इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। इसकी जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर मामले को विवेचना में ले लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

यह भी देखे – करंट से 34 हाथियों की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा विद्युत वितरण कंपनी से जवाब

Back to top button
close