ब्लैक फिल्म लगे 84 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए 7 वाहन चालक

सूरजपुर। अपराधों में वाहनों के प्रयोगों एवम् वाहनों से होनी वाली दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते है। इससे अप्रिय सड़क दुर्घटनाएं होती है जिससे जान-माल का नुकसान होता है। वाहन दुर्घटना में कमी लाने, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जीएस जायसवाल ने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर इसकी निगरानी का जिम्मा पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सौंपा।
एसपी के निर्देश पर आज दिनभर सूरजपुर जिले के विभिन्न थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 84 वाहनों में ब्लैक फिल्म लगा होना पाये जाने पर वाहनों से ब्लैक फिल्म निकलवाया गया। इन पर एमव्ही एक्ट के तहत् कार्यवाही कर उनसे 1 लाख 68 हजार रूपये समम्न शुल्क अर्जित किया। 7 वाहन चालकों को शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर हुई कार्यवाही। इसके अलावा पुलिस की चेकिंग में बिना लायसेंस, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, वाहन का दस्तावेज नहीं रखने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी एवं बिना नंबर प्लेट के 42 प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई कर 10 हजार 6 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित किया है। इस कार्यवाही में सूरजपुर जिले के थाना चौकी, यातायात प्रभारी एवं उनके पुलिस स्टाफ सक्रिय रहे।
यह भी देखे – बड़ी खबर : बाइक को ठोकर मारते हुए दुबे ट्रेवल्स की बस सडक़ किनारे फंसी, बाइक सवार की मौत