
चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। चरचा थाना क्षेत्र के ग्राम खरवत के समीप करमडाँड़ में आज सुबह ट्रेक्टर पलटने से कृषक की मौके पर मौत हो गई । जानकारी के अनुसार खरवत निवासी पारस राम राजवाड़े (40) अपनी ट्रेक्टर को खुद चलाते हुये खेत जोतने जा रहा था कि रास्ते मे नहर किनारे बनी सडक़ पर ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रेक्टर के नीचे दबे रहने से पारस राम की मौके पर मौत हो गई। आसपास ग्रामीणों ने बाद में देखा तो पारस को बाहर निकाला तब तक पारस राम की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल चरचा थाना को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुच कर मर्ग कायम कर जांच कर रही है।