
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को सोमवार शाम को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। जनता कांग्रेस को हल चलाता हुआ किसान का चुनाव चिन्ह मिला है। 6 जुलाई को जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी को चुनाव आयोग में बुलाया गया था। उस दौरान उन्होंने आयोग के समक्ष चुनाव चिन्ह को लेकर अपनी बात रखी थी। पहले इस बात को लेकर चर्चा थी कि जनता कांग्रेस नारियल चुनाव चिन्ह चाहता है, लेकिन वह चिन्ह उन्हें नहीं मिल पाया। जनता कांग्रेस प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया की चुनाव आयोग द्वारा हल चलता किसान चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है।
सोमवार को चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद पार्टी को लेकर चल रहे सारे कयास समाप्त हो गए। जो लिस्ट चुनाव आयोग ने जारी की है उसमें सबसे ऊपर जनता कांग्रेस का नाम है और उसमें पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर लिखा है कि खेत जोतता किसान। इस संबंध में खबरीलाल ने 6 जुलाई को ही खबर बनाई थी कि जनता कांग्रेस को खेत जोतता हुआ किसान चुनाव चिन्ह जनता कांग्रेस चाह रही है और उसने इसकी मांग आयोग से की है।