छत्तीसगढ़

Homework पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को मिली फटकार, अगली बैठक तक पूरा करने के निर्देश

बलौदाबाजार-भाटापारा। प्राय: हमें यह देखने को मिलता है कि होमवर्क पूरा नहीं करने का डर स्कूली छात्रों को सताते रहता है। खासकर उन छोटे स्कूली बच्चों को जिसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किये रहते। कुछ इसी तरह का नजारा बलौदाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टोरेट भवन में देखने को मिला, लेकिन यहां कोई स्कूली बच्चों को नहीं बल्कि अधिकारियों को होमवर्क पूरा करके नहीं आने कड़ी फटकार मिली। यह फटकार किसी और ने नहीं बल्कि खुद कलेक्टर जेपी पाठक ने लगाई है।


कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में लंबे समय से लंबित प्रकरणों को आगामी समय सीमा बैठक के पूर्व निराकृत करने कहा। सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी रखे तथा उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन, कलेक्टर जनदर्शन एवं अन्य आवेदनों की विभागवार समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारी होमवर्क करके आए जिससे प्रकरणों को निराकृत करने में सुविधा हो।

यह भी देखे – हाथियों का उत्पात: कोरिया वनमंडल की भूमिका पर सरगुजा सीसीएफ ने उठाए सवाल, कहा- लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया जाएगा दंड

Back to top button
close