फतवा: तीन तलाक पर आवाज बुलंद करने वाली निदा खान इस्लाम से खारिज! नमाजे जनाजा, क्रबिस्तान में दफनाने पर भी पाबंदी

बरेली। तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से निदा खान के खिलाफ ये फतवा जारी हुआ है। फतवे में निदा खान को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है। यही नहीं निदा का हुक्का पानी भी बन्द कर साफ किया गया है कि उससे ताल्लुक रखने वाले लोगो का भी हुक्का पानी बंद होगा। फतवे के अनुसार निदा खान के बीमार पडऩे पर उसे अब कोई दवा भी नही दे सकेगा। यही नहीं निदा के मरने के दौरान नमाजे जनाजा और कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है।
फतवा जारी होने से कुछ दिन पहले ही निदा खान पर जानलेवा हमला भी हो चुका है। बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था, जिसके खिलाफ अब निदा कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं और तलाक पीडि़त महिलाओं की मदद भी करती हैं।