छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ के इस दर्शनीय स्थल में पुलिस बनकर वाहन चेकिंग के नाम पर लूटने वाले दो गिरफ्तार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थल जतमई में दो लुटेरों ने पुलिस बनकर लूटपाट की थी। दोनों फर्जी पुलिस को छुरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों फर्जी पुलिस ने मिलकर प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल जतमई धाम की सडक़ पर वाहन चेकिंग के नाम पर पहले लोगों को रोका और फिर जिस वाहन चालक के पास गाड़ी के पूरे कागजात नहीं थे उन्हें उनकी गाड़ी चोरी की बताते हुए गाड़ी को थाने ले जाने की बात कही, जब वाहन सवार गाड़ी के साथ खुद भी थाने जाने की बात करने लगे तो उन्हें बुरी तरह धमकियां देते हुए उनसे पैसे भी लूट लिए और बुरी तरह डांट कर भगा दिया।



मोटरसाइकिल और पैसे की लूट के बाद उन्होंने चोरी का माल जुनवानी मंदिर के पीछे छिपा दिया था। छुरा पुलिस ने पहले दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिसके बाद उनकी निशानदेही पर लूट का माल मोटरसाइकिल और पैसे बरामद किया। दोनों आरोपी कुंडेल गांव के रहने वाले पप्पू सिन्हा और अल्ताफ खान बताए जा रहे हैं। थाने लाकर दोनों फर्जी पुलिस को असली पुलिस जवानों के बीच खड़े करा कर लूट के शिकार हुए प्रार्थी से पहचान परेड कराई गई जिसमें प्रार्थी ने असली पुलिस वालों के बीच से फर्जी पुलिस को तत्काल पहचान लिया।

Back to top button
close