छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री केदार कश्यप ने जानीं छात्राओं के मन की बात, किसी ने कहा डॉक्टर तो किसी ने बताया बनना है IPS

रायपुर। आज जिला स्तरीय शिक्षा कर्मियों के संविलियन की प्रक्रिया का अवलोकन करने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप दानी गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल कालीबाड़ी रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पंजीयन की प्रक्रिया को शिक्षाकर्मियों के बीच रहकर समझते हुए समस्त कक्षाओं का भी निरीक्षण किया।


श्री कश्यप ने कक्षाओं में जाकर विषय संबंधित शिक्षकों से चर्चा की। इसके साथ ही कक्षा 11 वी में पढ़ रही कुछ छात्राओं से बात किए और पूछे कि आप सबको पढ़ाई संबंधित सारी विषय-वस्तु की पूर्ति हो रही है कि नही, तब समस्त छात्राओं ने तत्काल जवाब में कहा कि हमे यहां शिक्षा संबंधित समस्त जरूरी विषय-वस्तु समय-समय पर आराम से प्राप्त होती है।

साथ ही उन्होंने उनसे उनके लक्ष्य की भी जानकारी ली। इस पर समस्त छात्रों ने अपनेपन के साथ उनको बताना शुरू किए, किसी ने डॉक्टर, किसी ने इंजीनियर तो किसी ने आईपीएस अधिकारी बनने को अपना लक्ष्य बताया। इस दौरान वहां मौजूद समस्त शिक्षाकर्मियों ने जो अब शिक्षक बन चुके है, उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह व उनके विभागीय मंत्री केदार कश्यप का दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा, संचालक वित्त (डीपीआई) श्रीमती क्लाडियस, सहायक संचालक श्री भगत, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री गुप्ता मौजूद थे।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : पूरे प्रदेश में शुरू हुआ संविलियन शिविर, शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने अभनपुर पहुँचकर लिया शिविर का जायजा

Back to top button