
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर कहा है कि कांग्रेस जो कह रही है वह जनता से किया हुआ वादा है और संकल्प है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अगर कह रही है कि सभी के लिए बिजली का बिल हाफ होगा और किसानों का कर्जा माफ होगा, तो ऐसा होगा ही और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी को कांग्रेस बदलकर दिखाएगी। कांग्रेस का संकल्प भाजपा के अच्छे दिन हर खाते में 15 लाख और विकास के जुमलों की तरह नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों को अच्छे से अच्छा बनाने का वादा कांग्रेस ने राज्य की स्थिति देखने के बाद किया है। उन्होंने कहा है कि हर साल बोनस देने का वादा भी हम पूरा करके दिखाएंगे, रमन सिंह की तरह सिर्फ चुनावी साल में बोनस देकर तिहार नहीं मनाएंगे।
श्री बघेल ने कहा है कि पंजाब और कर्नाटक में जिस तरह से सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया गया है उससे साफ है कि कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है। इसलिए कांग्रेस के नारे भाजपा के जुमलों की तरह नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता से किया हुआ कांग्रेस का वादा है और कांग्रेस का संकल्प भी हैं।
यह भी देखे – राहुल गांधी ने भूपेश बघेल से पूछा… छत्तीसगढ़ में कैसी चल रही चुनावी तैयारी, कमलनाथ और सचिन पायलट से भी की गुफ्तगु