Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

BIG BREAKING: धरमलाल कौशिक को चुना गया नेता प्रतिपक्ष…रमन सिंह ने की पुष्टि

रायपुर। भारतीय जनाता पार्टी ने अपना नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से धरमलाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष हैं और पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।



स्थानीय भाजपा कार्यालय में आज नेता प्रतिपक्ष का चुनाव करने के लिए बैठक आहूत की थी। नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में दिल्ली से थावरचंद गहलोत और अनिल जैन पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में अलग-अलग दल के नेताओं से चर्चा की गई। सभी ने मिलकर तय किया कि धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष होंगे। रमन सिंह ने श्री कौशिक के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका बृजमोहन अग्रवाल से समर्थन किया।

यह भी देखें : अंबिका सिंह ने अंग्रेजी…तो चिन्तामणि महराज ने संस्कृत में ली शपथ… 

Back to top button
close