Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुसे चीतल पर आवारा कुत्तों का हमला, मौत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जंगल से भटकर रिहायशी इलाके में जा घुसे चीतल पर दर्जनभर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है। कुत्तों के हमले से चीतल लहूलुहान हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर चीतल को इलाज के लिए ले तो गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोरिया जिले के जनकपुर इलाके का है, जहां कुत्तों ने स्टेडियम के पीछे आ पहुंचे चीतल को बुरी तरह से नोच डाला। रिहायशी इलाकों में कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वो अब जानवर और इंसान दोनों को नोच रहे हैं। प्रशासन भी सुरक्षा के दृष्टि से कोई सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करा पा रही है. जिससे इन आवारा कुत्तों के आतंक से बचा जा सके।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : पूरे प्रदेश में शुरू हुआ संविलियन शिविर, शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी ने अभनपुर पहुँचकर लिया शिविर का जायजा

Back to top button
close