क्राइमदेश -विदेश

DELHI: 7वीं क्लास के बच्चे पर ब्लेड से हमला, सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद

हमले में घायल छात्र की पीठ पर लगभग 40 टांके लगे हैं

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराध दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है और पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकामयाब है। चौंकाने वाली बात ये है कि राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों में नाबालिगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

हैरान कर देने वाला एक मामला दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके से सामने आया है, जहां एक 7वीं क्लास के छात्र पर उसके दोस्तों ने ही ब्लेड से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र पर ब्लेड से कितनी बेरहमी से वार किया गया है, वो इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।


सीट को लेकर विवाद में ब्लेड से किया हमला

विवाद बढ़ने पर आरोपी लड़के ने उसे ब्लेड से हमले की धमकी दी। पीड़ित छात्र ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और स्कूल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत नहीं की। शुक्रवार को लंच ब्रेक होने पर छात्र जब वॉशरूम (टॉयलेट) गया तो उसे धमकी देने वाला छात्र भी वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ आ धमका। यहां दोनों के बीच सीट को लेकर फिर कहासुनी हुई।

आरोप है कि इस झगड़े में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित छात्र पर धारदार ब्लेड से हमला बोल दिया। इस जानलेवा हमले में छात्र के लहूलुहान होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। घायल छात्र को आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां फर्स्ट एड के बाद उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र की पीठ पर दर्जनों टांके लगे हैं।

यह भी देखे – VIDEO: आखिर क्यों सरेआम फूट-फूटकर रोने लगी कॉमेडियन भारती सिंह ?

Back to top button
close