छत्तीसगढ़

जोन कमिश्नर ने पैसा लेकर दी दुकान, पार्षद मिले आयुक्त से

रायपुर। पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त रजत बंसल को कटोरा तालाब की दुकानों के साथ-साथ महामाया मंदिर वार्ड स्थित दुकानों के आवंटन में अनियमिता किए जाने के मामले को लेकर शिकायत की। वहीं जोन 6 कमीश्नर पर 20-20 हजार रूपए में प्रभावशाली लोगों को दुकानेें बेचे जाने का मामला आयुक्त के समक्ष रखा गया। जिस पर बंसल ने पार्षदों को जानकारी दी की कटोरा तालाब में दिए गए दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया है। वहीं महामाया मंदिर वार्ड के पार्षद सालिक सिंह ठाकुर ने बताया कि जो दुकाने आवंटन की गई थी उसे भी निरस्त करने का आदेश आयुक्त द्वारा दे दिया गया हैं। ठाकुर ने आयुक्त व मंत्री से लगातार इस बात की शिकायत की थी नियमों की अवहेलना करते हुए जोन कमिश्नर द्वारा दुकानों का आवंटन किया जा रहा हैं।

Back to top button