क्राइमदेश -विदेश

किन्नरों के गैंग में इजाफा करने गरीब लोगों का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

नईदिल्ली। अपने साथियों के साथ मिलकर कथित रुप से एक व्यक्ति का अपहरण करने और उसका बंध्याकरण करने समेत चार मामलों में वांछित एक ट्रांसजेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी बिजली को उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा के समीप से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरु पुष्पा किन्नर गु्रप का सदस्य है और स्वरुप नगर, भलस्वा डेयरी, खजूरी खास आदि क्षेत्रों में सक्रिय है।


कुमार के अनुसार उसके खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि बिजली और उसके साथियों ने उसे अगवा कर लिया और उसका बंध्याकरण कर दिया। एक अन्य प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने बिजली के खिलाफ अपहरण, हमला, चोरी आदि के आरोप लगाए हैं। बिजली और उसके साथी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थे। शक है कि बिजली अपने किन्नरों के गैंग में इजाफा करने के लिए गरीब लोगों को अपना शिकार बनाती थी।

इसका फायदा यह होता है कि जितना बड़ा किन्नर गु्रप का कुनबा होगा उनकी शादी समारोह और दूसरे आयोजनों में जाकर उतनी ही आय भी बढ़ती है। बिजली दिल्ली पुलिस का एक वांटेड अपराधी था और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। उसके बाकी गैंग मेम्बर की भी तलाश की जा रही है। आउटर दिल्ली में सक्रिय बिजली के किन्नर गैंग की आका है पुष्पा। माना जा रहा है कि यह सब इसके इशारे पर किया गया।

Back to top button
close