छत्तीसगढ़सियासत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा महासमुंद में… 9 विधानसभा के प्रत्याशी रहेंगें मौजूद

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 नवम्बर रविवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। अपने इस प्रवास में वे महासमुंद की चुनावी सभा में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 18 नवम्बर को सुबह 10.00 बजे महासमुंद में सभा को संबोधित करेंगे। यहां वे बेमचा भाठा मैदान में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

सभा में महासुंद के सांसद चंदूलाल साहू समेत महासमुंद व रायपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के नौ विधानसभा प्रत्याशी संजय ढीढी (आरंग), रंजना साहू (धमतरी), अजय चंद्राकर (कुरुद), संतोष उपाध्याय (राजिम), डमरूधर पुजारी (बिंद्रानवागढ़), पूनम चंद्राकर (महासमुंद)श्रीमती मोनिका साहू (खल्लारी), डीसी पटेल (बसना) और श्याम तांडी (सराईपाली) मौजूद रहेंगे।

यह भी देखे : 15 साल का हिसाब मांगने वाले अपनी चार पीढियों का हिसाब देश को दें…झूठ और खोखले वादों की राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र, लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला प्रधानमंत्री न सही, पार्टी का अध्यक्ष सिर्फ एक कार्यकाल के लिए एक परिवार से बाहर के व्यक्ति को बनाकर दिखा दे- नरेन्द्र मोदी

Back to top button
close