
रायपुर। नियमितिकरण की मांग को लेकर बुढ़ापारा धरना स्थल में आज विद्यामितान संघ के सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में तालाब में उतर कर जल सत्याग्रह किया। गुरुवार को जल सत्याग्रह के लिए पहुंचे संघ के सदस्यों को प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कलेक्टोरेट परिसर में प्रदर्शन कर शासन के जिम्मेदारों से नियमितिकरण किए जाने की मांग की थी।
ज्ञातव्य है कि विद्यामितान संघ के शिक्षक भी शिक्षाकर्मियों की भांति ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय विद्यालयों में लम्बे अरसे से मानदेय पर विद्या अध्ययन विद्यार्थियों को करवा रहे हंै। बावजूद इसके कई बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी शासन के जिम्मेदारों ने आज दिनांक तक मांग पूर्ण नहीं की है। प्रातांध्यक्ष ने मांग पूर्ण नहीं होने पर आगे भी धरना जारी रखने की जानकारी दी।
यह भी देखे : बस्तर में नक्सलियों का राशन हो रहा खत्म! पुलिस का दावा उनके हाथ लगा एक लेटर, सप्लाई नेटवर्क ध्वस्त करने का दावा