छत्तीसगढ़

डॉ. पुरुषोत्तम होंगे कामधेनु विश्वविद्यालय के नए कुलपति

रायपुर। डॉ. पुरुषोत्तम कामधेनु विश्वविद्यालय के नये कुलपति होंगे। राज्यपाल बलरामदासजी टंडन ने यूनिवर्सिटी के नये कुलपति के नाम पर मुहर लगा दी है। राज्यपाल के सचिव ने नए कुलपति की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। डॉ. पुरुषोत्तम इससे पहले वैटनरी साइंस एमएएफएसयू नागपुर महाराष्ट्र के डीन रह चुके हैं। कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति चयन का मामला हाईकोर्ट भी गया था, जिसके बाद चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति यूके मिश्रा के अधिनियम में हुए फेरबदल को लेकर सवाल उठे थे।

यह भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO : किसान सभा में भूपेश बघेल का विवादित बयान- किसान लटक रहे हैं और रमन सिंह -धरमलाल मटक रहे हैं

Back to top button
close