छत्तीसगढ़

नक्सलियों के समक्ष भूखे मरने की नौबत – मीणा

सुकमा। पुलिस को लगातार मिल रही सफलता का असर अब नक्सलियों पर किस कदर पड़ रहा है, इसका अंदाजा सुकमा पुलिस को मिले उस पत्र से लगाया जा सकता, जो कि सितु बटालियन के डिप्टी कमांडर का है। उसके द्वारा लिखे गए पत्र में नक्सलियों के खाने की दिक्कत का जिक्र किया गया है। पत्र में डिप्टी कमांडर ने दूसरे कमांडर से चावल की कमी को दूर करने की बात लिखी है, साथ ही लगातार पुलिस के गस्त बढऩे से नक्सलियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि पुलिस ने पत्र मीडिया को नहीं दिखाया। शायद कई और अहम बातें उस पत्र में लिखी हो सकती है। इसकी जानकारी सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने दी है। पुलिस के मुताबिक पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस नक्सलियों को मार गिराया था, जिनके पास यह पत्र बरामद हुआ है, जिसमें चावल नहीं होने का जिक्र किया गया है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिले में पुलिस द्वारा उनके सप्लाई कनेक्शन को काटने के बाद और लगातार पुलिस को मिल रही सफलता का असर देखने को मिल रहा है, अब तो नक्सलियों के भूखे मरने तक की नौबत आ गई है।

यह भी देखे – कमांडर समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, ईनामी नक्सली के कब्जे से हथियार बरामद  

Back to top button
close