देश -विदेश

स्टील प्लांट में जहरीली गैस रिसाव से 6 की मौत, 5 गंभीर

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गेरडाउ स्टील इंडिया लिमिटेड स्टील प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव से छह कर्मचारियों की मौत हो गई है। जबकि पांच जख्मी हालत में है। विदेशी प्राइवेट स्टील मिल प्लांट की ये यूनिट अनंतपुर के ताडेपटरी में स्थित है। जहरीली गैस रिसाव के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

डीएसपी जी.अशोक कुमार ने कहा है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चार की अस्तपाल में मौत हो गई। प्लांट में कार्बन मॉनोक्साइडलीक हुई है। टाडीपटरी का ये स्टील मिल ब्राजील की कंपनी गेरडाउ का है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम एन.चिना राजप्पा ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।

यह भी देखे – पति को शराब पीने से रोकना पत्नी को पड़ा महंगा, सिरफिरे शराबी पति ने उठाया यह खौफनाक कदम…

Back to top button
close