क्राइमछत्तीसगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय के तीन बच्चों को दो शिक्षकों ने कमरे में बंद कर पीटा, प्रबंधन ने किया बर्खास्त, पुलिस में पहुंचा केस, आरोपी फरार

बैंकुठपुर, चंद्रकांत पारगीर। कोरिया जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस केस में पुलिस ने दो शिक्षकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना के बाद से ही शिक्षक फरार है। जवाहर नवोदय प्रबंधन ने शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है।
सिटी कोतवाली प्रभारी रपिन्द्र अनंत का कहना है कि बच्चों के बयान के आधार पर दोनों शिक्षक बीपी गुप्ता और जेके चक्रवर्ती के खिलाफ विभिन्न धारों के तरहत मामला दर्ज किया गया है। स्कूल के प्राचार्य श्रीनिवास राव का कहना है वे रायपुर में है, और यहीं से दोनों शिक्षकों के बर्खास्तगी का आदेश भेज दिया गया है।



जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुंठपुर के केनापारा में स्थित है, उक्त विद्यालय में बिजली गुल होने के दौरान तीन बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान कैम्पस में खडी कार में खरोंच लग गया। इसकी जानकारी शिक्षक बीपी गुप्ता को दी गई। इसके बाद बीपी गुप्ता और जेके चक्रवती ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की। मारपीट की जानकारी एक बच्चे ने अपने पालकों को फोन पर दी। बुधवार को बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचें, बच्चों को लेकर थाने आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्चों के बयान लिया पर मेडिकल कराया।

यह भी देखे – बड़ी खबर, भाजपा नेता वरुण गांधी और श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद को मारने की साजिश, दाऊद का शूटर, अबु धाबी से गिरफ्तार

Back to top button
close