ट्रेंडिंगदेश -विदेश

VIDEO: तारक मेहता टीम की डॉ. हाथी को हास्यांजलि

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम कवि कुमार आजाद (डॉक्टर हाथी) ने 9 जुलाई को अंतिम सांस ली। उनके अचानक अलविदा कह जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। तारक मेहता की टीम ने अपने सबसे चहेते किरदार को खो दिया। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पूरी टीम की तरफ से डॉक्टर हंसराज हाथी को भावुक श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर डॉ. हाथी को याद किया है। वीडियो में प्रोड्यूसर एक्टर की जिंदादिली और खुशमिजाज व्यक्तित्व की तारीफ कर रहे हैं। असित मोदी कह रहे हैं कि फूल मुरझा जाते हैं, लेकिन उनकी खुशबू हमेशा रहती है, कवि कुमार हमारे दिल में हमेशा रहेंगे। वे एक शानदार कलाकार थे। बहुत पॉजिटिव थे और हमेशा सबको हंसाते रहते थे। उनके जाने से अगर हम उदास रहेंगे तो उन्हें दुख पहुंचेगा। हम उन्हें श्रद्धांजलि नहीं हास्यांजलि अर्पित करते हैं।

डॉ. हंसराज हाथी की 8 साल पहले बैरिएट्रिक सर्जरी करने वाले डॉ. मुफी लाकडवाला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे इसलिए अपना वजन नहीं घटाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि फिर काम नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि 8 साल पहले कवि कुमार उनके पास बिल्कुल मृत हालत में आए थे। इससे पहले उन्हें डॉ. मुफी ने कई बार बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन काम न मिलने के डर से वे ऐसा नहीं कराना चाहते थे। डॉ. मुफी ने उन्हें पैडिंग का इस्तेमाल कर कैमरा फेस करने की सलाह दी, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद उनका वजन 20 किलो बढ़ गया। वे 160 किलो के हो गए थे, लेकिन वे अब भी बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे। यदि ये हो जाता तो आज डॉ. हाथी जिंदा होते।

यह भी देखे – बड़ी खबर, भाजपा नेता वरुण गांधी और श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद को मारने की साजिश, दाऊद का शूटर, अबु धाबी से गिरफ्तार

Back to top button
close