छत्तीसगढ़

संजीवनी 108 और 102 कर्मचारी कल्याण ने किया 16 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। संजीवनी 108 और 102 कर्मचारी कल्याण ने आगामी 16 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। संजीवनी 108 व 102 कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में दिनांक 2 जुलाई को आपको सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में आज दिनांक तक हमारी मांगों को लेकर किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की गई है।

इस कारण हमें विवश होकर अपने उपरोक्त संदर्भित पत्र में उल्लेखित क्रमिक आंदोलन का विस्तार करना पड़ रहा है तथा हमारे द्वारा अपनी मांगों को पूरी नहीं होने की स्थिति में निम्रांकित आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ संजीवनी कर्मचारी कल्याण संघ जिला कोरिया के अध्यक्ष जाहिद अहमद ने बताया कि आंदोलन की कड़ी में 13 जुलाई को जिलेवार प्रदर्शन कर ध्यानाकर्षण कराया जाएगा। अंतिम चरण में समस्या का सकारात्मक समाधान न होने की स्थिति में 108, 102 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ठप कर 16 जुलाई को पूरे राज्य के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी देखे :  जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या का आरोपी पकड़ाया, शेष आरोपियों की तलाश जारी

Back to top button
close