छत्तीसगढ़

रोजगार मेला 12 मार्च को

रविश अग्रवाल, बलरामपुर। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रतिष्ठित नियोक्ता संस्थानों द्वारा 12 मार्च 2018 को डी.पी.आर.सी. भवन बलरामपुर में प्रात: 11.00 बजे जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजित रोजगार मेले में विभन्न प्रतिष्ठित नियोक्ता संस्थानों द्वारा जिले के 10वीं उत्र्तीण से लेकर स्नातक स्तर तक के युवाओं का चयन विभिन्न रिक्त पदों पर किया जावेगा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग, समस्त प्राचार्य महाविद्यालय, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, जिला रोजगार अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सर्व नगर पंचायत एवं समस्त प्रशिक्षण प्रदाता (वीटीपी) को निर्देशित किया है कि मेले में अधिक से अधिक युवाओं को उपस्थित करावें।

यह भी देखें – बेरोजगारों के लिए खुशखबरी…

Back to top button