छत्तीसगढ़सियासत

PCC चीफ भूपेश ने कहा पांच साल में सब कर लिया, मेरी बूढ़ी मां-पत्नि को भी नहीं छोड़ा, कुछ नहीं मिला…मैं दोषी तो भेज दो जेल

रायपुर। ट्वीटर पर भूपेश बघेल ने फिर एक बार अपनी बात रखी है। उन्होंने इस बार भी भाजपा सरकार को शब्दों के सहारे कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी बात भी रखी है और यह बताने की प्रयास किया है वे पाक साफ है।
उन्होंने ट्वीटट पर लिखा है कि पांच साल में तो मेरा घर, गांव, जमीन जायजाद सब नपवा ली। मेरी बूढ़ी मां और गृहणी पत्नि तक को नहीं छोड़ा, लेकिन अब तक कुछ ऐसा मिला नहीं, जिससे कि मुझे जेल भेजा जा सके…अब तो जनता ही फैसला करेगी।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि अगर मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों का नाम हर घपले घोटाले में है तो इसमें मेरा क्या दोष। मैं बुराइयों से लड़ रहा हूं कि किसी तरह से छत्तीसगढ़ की जनता का भला हो और मैं तो कह ही रहा हूं कि अगर मैंने कानून के हिसाब से कोई गलती की है तो रमन सिंह भेज दें मुझे जेल।

पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की जनता के लिए लड़ रहा हूं। छत्तीसगढ़ को लगातार गरीबी की ओर धकेलने के विरुद्ध, किसानों के साथ हुई ठगी के विरुद्ध, महिलाओं की असुरक्षा को लेकर, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए….और सत्ता में बैठे लोगों के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के विरुद्ध।

यह भी देखे – बड़ी खबर: शराब दुकान में गड़बड़ी, SP को जांच का जिम्मा, मंत्री अमर अग्रवाल ने दिए निर्देश, आबकारी इंस्पेक्टर को हटाया गया, दूसरे राज्य की शराब की छत्तीसगढ़ में नो इंट्री

Back to top button
close